Trading se kaise paise kamaye in hindi

0
269

हेलो दोस्तो आज में आपसे पैसे कमाने के नये तरिको पर बात करने वाला हूॅ चूंकि मेहगाई भरे दौर में किसी एक की कमाई से या एक सेलरी से घर नहीं चल पाता या तो रोज मर्रा कि चिजे ही हो पाती है जिस वजह से आपकी कोई वचत नही हो पाती है जिसके कारण कभी भी आपके पास एक इमरजेंसी फण्ड नही होता है और जव आपको कोइ परेषानी या आपके घर में कोई ऐसी घटना होने पर किसी ओर से पैसे लेने होते है इस स्थिति में आपको बहुत दिक्कतो का सामना करना पडता है या पड सकता है
इस वजह से अपनी एक कमाई के भरोसे न बैठ कर हम दूसरी कमाई का जरिया बनाये तो हमें बहुत सारी आने वाली मुसकिलो से छुटकारा मिल सकता हे चलिये हम उस जरिये के बारे मेें बात करते है जैसा कि आपने सुना हि होगा या कभी कही पडा होगा कि शेयर बाजार होता हे जहा आप कुछ कंपनियों के शेयर लेकर बेच सकते हे जिससे आपको फायदा भी हो सकता है साथ ही यह काम अपने जॉव के साथ आप एक अच्छी जानकारी रखकर यह काम कर सकते है तो आप एक दिन में ही बहुत पैसा कमा सकते है।
चुंकि यह काम में फायदा बहुत है तो यहा पर रिस्क भी ज्यादा होता है अगर आपको इसकी अच्छी जानकारी होती है तो आप असीमित पैसा कमा सकते हे चलिये अव हम पैसे कैसे वना सकते है इसके वारे में बातें करते है |
आपको पता हि होगा कि कुछ देषी और विदेषी बाजार हे जहा पर आप अपना पैसा लगाकर कमाई कर सकते है ज्यादा अच्छा यही होगा कि हम इंडिया के मार्केट पर ही ट्रेड करे जिससे आपको किसी प्रकार का धोका ना या किसी फ्रोड का सिकार ना बने |
 आप स्टोक्स में टेड्रिंग कर सकते है स्टोक्स कि खरिदी बिक्री कर सकते है उनको होल्ड करके रख सकते हे ओर ऐसे स्टोक्स ले जिसमें आपको डिबिडेंट मिले जिससे आपको ज्यादा फायदा होगा!
 अगर आपको ज्यादा प्रॉफिट चाहिये तो आप फ्यूचर ओपन में ट्रेड कर सकते हे उसमे रिस्क ज्यादा होता है पर फायदा भी ज्यादा होता है आप इसको अच्छे से सिखे फिर इसमें ट्रेड कर सकते हे
 निफ्टी बैंक बहुत ज्यादा फास्ट होता है पर अगर आप निफ्टी कि अच्छी जानकारी रखते है ओर अच्छे से खेलते है तो आप निफ्टी बैंक में कोशिश कर सकते है
 सेनसेक्स में भी आप ट्रेड कर सकते है
 जव तक आप नये हे तव तक आप कम से ट्रेड ले कम क्वानटिटी में करे रिस्क कम ले
 अगर लोस हो रहा है तो पहले चिजे सिखे जव आप खूद से समझ जाये कि आप ये कर सकते हे तो हि करे
 इंट्राडे ट्रेडिग करे कम समय में कम रिस्क के साथ ट्रेड करे ष्षुरूआत में कम प्रोफिट ले ज्यादा लालच ना करे
 पहले धीरे धीरे चीजे सीखे जानकारी लेते रहे और जो भी गलत हो रहा है उससे सिखे दोवारा वही गलती करने से वचे
 अगर आपको शुरूआत में फायदा ना हो तो लॉस भी ज्यादा ना ले गलतियों से बचे सवक लें
 छोटी छोटी गलतियों से सिखे जर्नल ऐंट्री करे जिससे आपकी गलती और सही ट्रेड की जानकारी आपको रहे
ऐसे ही कुछ जानकारी रखकर आप एक ट्रेडिग जर्नी चालू कर सकते है सावधानी के साथ आप अपनी जर्नी चालू करे ओर अपने रूल वनाये उनको फालो करे डिसिप्लिन के साथ काम करे अपनी नयी जर्नी की शुरूआत करे