Sunday, February 16, 2025
More
    Home Blog

    How to get higher education Permission in WCL

    0

    हायर एजुकेशन के लिए wcl में कैसे डिपार्टमेंट से परमिशन ले , यदि आप wcl में कार्यरत है , और आप आगे पढाई करना चाहते है तो आपको आगे की पढाई करने के लिए अपनी कंपनी सेअनुमति लेनी होगी , इस पोस्ट को पूरा पढ़िए इसमें हम आपको हायर एजुकेशन कैसे करे इसकी जानकारी देंगे यदि आपके मैन में कोई भी सवाल है तो आप हमे ईमेल भी कर सकते है |

    हायर एजुकेशन करने के लिए क्या करना होगा ?

    यदि आप wcl में कार्यरत है और आगे आप और पढाई करना चाहते है , तो आपको आपके इकाई एरिया से पढाई करने की अनुमति लेनी होगी , यदि आप अपने विभागसे अनुमति नहीं लेंगे तो आपकी की गयी पढाई को नहीं माना जायेगा , इसलिए यदि आप कंपनी में रहते हुए पढाई करना चाहते है , तो अपनी इकाई में आवेदन करकर पढाई करने की अनुमति जरुर ले |

    हायर एजुकेशन करने के आवेदन पत्र

    आगे क्या करे ?

    इस फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकल ले और फॉर्म को पूरा भरकर अपने इकाई के कार्मिक विभाग में जमा कर दे , आपके आवेदन में कार्मिक विभाग द्वारा कार्यवाही करकर , आपके आवेदन को एरिया भेजा जायेगा और कुछ ही दिनों में आपको आपके सम्बंधित क्षेत्र द्वारा आगे की पढाई करने के लिए परमिशन दे दी जाएगी

    आज क्या सिखा ?

    आज हमने सिखा की कैसे हम wcl में कार्य करते हुए अपने आगे की पढाई कैसे करेंगे , hamarihelp.com में ऐसी जानकारी की पोस्ट आते रहती है आप हमारे साथ बने रहिये , और यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी , और आप हमे सोशल मीडिया में भी फॉलो करे |

    कोल इंडिया अपनी सेवा पुस्तिका में आश्रितों के नाम कैसे जुड़वाये

    0

    यदि आप कोल इंडिया में कार्य करते है या कोल इंडिया की किसी भी अनुषंगी कंपनी में करते है और आप अपनी सर्विस बुक (सेवा पुस्तिका ) में अपने आश्रितों के नाम जुडवाने चाहते है , तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा इस पोस्ट में आपको सारे डाक्यूमेंट्स के बारे में बताया जाएगा जो की कंपनी की सेवा पुस्तिका में आपके बच्चो के नाम जुडवाने के लिए जरुरी है |

    आवश्यक दस्तावेज
    • आवेदन पत्र
    • शपथ पत्र
    • जन्म प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड

    आप इन सारे दस्तावेजो को लेकर आपके यूनिट ( इकाई ) में कार्मिक विभाग के पास जमा करे , उनके द्वारा आपके दस्तावेजो को जांचकर एवं नोटशीट बनाकर सक्षम अधिकारी से अनुमोदन लिया जायेगा और अनुमोदन मिलने के उपरांत आपकी सेवा पुस्तिका में आपके आश्रितों के नाम जोड़ दिया जाएगा

    उम्मीद है दोस्तों आपके यह पोस्ट अपनी सेवा पुस्तिका में अपने आश्रितों के नाम को कैसा जोड़ा जाए पसंद आई होगी ऐसी ही जानकारी के हमारे साथ बने रहिये हम ऐसी ही जरुरी जानकारी आप सभी के लिए लाते रहेंगे |

    WCL clerk EXAM 2024 RESULT DECLARED

    0

    WCL क्लर्क एग्जाम का रिजल्ट पब्लिश हो गया है आज दिनांक 15.06.2024 को WCL में कार्य करने वाले कर्मचारी जिन्होंने क्लर्क के लिए एग्जाम दिया था उनका रिजल्ट आ गया है आप सभी यहाँ अपना रिजल्ट देख सकते है | WCL हेडक्वार्टर द्वारा आज एग्जाम में SELECT हुए लोगो की लिस्ट नीचे दी गयी है |

    HAMARIHELP.COM क्लर्क एग्जाम में सेलेक्ट हुए सभी लोगो को बधाई देता है एवं जो भी लोग सेलेक्ट नहीं हुए है वह निराश न हो वह HAMARIHELP के साथ बने रहे आगामी क्लर्क एग्जाम के लिए Hamarihelp.com से जुड़े रहे आपको क्लर्क एग्जाम की उचित एग्जाम की तैयारी के लिए बने रहे