Dussehra Pictures, Images and Stock Photos

0
299

अधर्म पर धर्म की सदा जीत हो,
अन्याय पर न्याय को मिले विजय,
हृदय से हो श्री राम का जय-जयकार,
यही है दशहरे का त्योहार

बुराई पर अच्छाई की जीत,
झूठ पर सच्चाई की जीत,
अहम ना करों गुणों पर,
यही है इस दिवस की सीख।

आपके जीवन में बना रहे खुशियों का मेला
कभी न पड़े किसी से कोई झमेला
भगवान राम सुखी रखे आपका बसेरा
इसी कामना के साथ विश यू हैप्पी दशहरा।

दशहरे पर्व में पटाखों की तरह ही
आपके सारे दुःख जल जाए
और सच्चाई की जीत की तरह
आपके जीवन में सुख और समृद्धि लाए।

बुराई पर अच्छाई की जीत का शानदार जश्न मनाएं
आइए हम इस पावन पर्व दशहरे को
हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं।

इस दशहरे की ये कामना है
जग से रावण का सर्वनाश हो और
हर हृदय में भगवान राम का वास हो।

राम नाम का जाप करें,
वे अहंकार विनाशी है,
जिसने रावण का नाश किया,
वहीं अयोध्या वासी है।

खुशियों का माहौल हो जगमग हो घर द्वार
मुबारक हो सभी को
दशहरे का शुभ त्यौहार..!!
Happy
Dussehra

चाँद की चाँदनी
शरद की बहार,
फूलों की खुशबू,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको
विजयादशमी का त्योंहार |

त्याग दी सारी ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
राम ने खोया बहुत कुछ,
श्री राम बनने के लिए।

दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,
आपके घर में ईश्वर का सदा वास ।

बुराई पर अच्छाई की जीत का शानदार जश्न मनाएं
आइए हम इस पावन पर्व दशहरे को
हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं।

अज्ञान पर हो जाए ज्ञान की विजय,
बुराई पर हो जाए अच्छाई की विजय,
पाप पर हो पुण्य भारी,
आ जाए आपके पास खुशियां सारी।

हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा,
रहे आप कहीं भी इस जहां में,
मुबारक हो आपको यह पावन पवित्र दशहरा।

खुशिया आपके कदम चूमे जीवन में खिले फूल
कभी न हो काँटों और दुखों से सामना
सुख समृद्धि से सदैव भरा रहे आपका अंगना
यही है इस दशहरे पर मेरी शुभकामना।