Diwali : Wishes, Messages, images and greetings to share on Facebook, WhatsApp and messages

0
1653
diwali images
diwali images

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली…

सुख-समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशियाँ मिले इस दीवाली पर…

दीपावली आए तो दीप जलाए,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना

दिवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार समेट
लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार
मुबारक हो आप सब को दीपावली का पावन त्यौहार…

लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का हृदय में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो…

भगवान करे हर घर में हो
उजाला आये ना कभी कोई रात काली
हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली…

“दिपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!”

दिये जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है आशीर्वाद है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह चमकते रहें।