computer me password kaise lagaye

0
760

कंप्यूटर जो की आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोगी device है उसमे हम password कैसे लगाये यदि आपके कंप्यूटर में आप password लगाना चाहते है तो इस article को पूरा पढिये जिससे आपको आप आसानी से अपने कंप्यूटर में आसानी से पासवर्ड सेट कर पाएंगे

जैसे जैसे कंप्यूटर का उपयोग बढ़ते जा रहा है हमें अपने कंप्यूटर को protect करने की जरुरत पड़ती जा रही है क्योकि हमारे कंप्यूटर में हमारा बहुत important डाटा होता है यदि आपके कंप्यूटर में password नहीं है तो कोई भी आपके कंप्यूटर के डाटा को access कर सकते है इसलिए आप अपने computer में पासवर्ड जरुर लगाये

Computer में password कैसे change करे

  1. सबसे पहले आप कंप्यूटर में setting आप्शन में जाए या control panel ओपन करे

2. फिर आप users account में click करे और फिर आपके सामने निचे दी गयी screen ओपन होगी

3. आपको फिरसे user account में click करना है फिर आपके सामने कुछ option आएंगे

4. ctrl+alt+del क्लिक करने के बाद आपके सामने एक option दिखाई देगा वह पर आप change password में क्लिक करे

5. जैसे ही आप change password में click करेंगे तो आपसे old password पूछा जायेगा उसके आप आपसे न्यू password डालना है और फिर से आपको new password डालना है और फिर next करना है

6. आपका password sucessfully change हो जायेगा

आशा करते है की आपको ये पोस्ट की windows में users password कैसे change करे पसंद आई होगी यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद ई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुरु शेयर करे