What is exchange traded fund etf

0
412

यदि आप ही share market में नये है , आपने कभी न कभी etf के बारे में सुना ही होगा आज हम इस पोस्ट की मदद से etf fund के बारे में जानेगे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए आप ETF के बारे में जान पाएंगे |

ETF क्या है ?

ETF एक प्रकार का निवेश है जो की stock exchange में ख़रीदा और बेचा जाता है , ETF में trade करना आसान है जैसे शेयर की खरीदी बहुत आसान है वैसे ही ETF की खरीदी विक्री आसान है एक exchange ट्रेडेड fund एक Mutual fund की तरह है लेकिन इसे बेचना और खरीदना बहुत ही आसान है

ETF के प्रकार ?

Gold ETF

Gold ETF (exchange traded fund ) इसमें आप gold में invest कर सकते है इसे आप आसानी से इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से gold से खरीद और बेच सकते है |

Index ETF

यदि आप भी INDEX में exchange traded fund में करना चाहते तो आप भी बहुत आसानी से कर सकते है |

Sector ETF

यदि आप एक किसी भी business sector में करना चाहते है आप medical , metals किसी भी sector में ETF में Invest कर सकते है जो की बहुत ही बढ़िया है

ETF (Exchange traded fund ) के क्या फायदे है ?

ETF के बहुत सारे फायदे है ETF मार्किट में आज कल काफी trade किया जा रही है इसलिए हमे ETF के फायदे के बारे में भी पता होना चाहिए

1. शेयर की तरह आप भी ETF में भी आसानी से PRICE ट्रैक कर सकते है |

2. ETF को आसानी से ख़रीदा एवं बेचा जा सकता है |

3. ETF में आप आसानी से अलग अलग SECTOR में निवेश कर सकते है |

4. ETF में आपको EXIT LOAD के CHARGES नहीं देने होते है |

5. ETF में भी MUTAL FUND की तरह fund मेनेजर भी होते है |