Sunday, February 16, 2025
More
    Social Mediahow to use telegram on pc

    how to use telegram on pc

    आप सभी का स्वागत है hamarihelp में आज हम सीखेंगे की कैसे हम telegram को अपने कंप्यूटर में use कर सकते है telegram बहुत ही ज्यादा popular होते जा रहे है क्योकि आपको टेलीग्राम में बहुत सारे advance feature मिल्र रहे है और लोगो का दिनों दिन interest telegram की और बढ़ रहा है

    अगर आप जानना चाहते है की telegram क्या है तो आप हमारी टेलीग्राम क्या है इस पोस्ट को जरुर पढ़े टेलीग्राम में बहुत सारे फीचर है जो की whatsapp से भी ज्यादा एडवांस है इसलिए सोशल मीडिया में टेलीग्राम दिनों दिन पोपुलर हो रहा है आपको बड़े बड़े youtuber और blogger के telegram ग्रुप मिल जायेंगे क्योकि इसमें आप एक साथ बहुत सारे members को ग्रुप में ज्वाइन कर सकते है

    आज हम बात करेंगे की कैसे हम टेलीग्राम को अपने personal computer में use कर पाएंगे टेलीग्राम को computer में चलाने के बहुत सारे तरीके उनमे से हम आपके साथ कुछ तरीके शेयर करेंगे

    Step 1 : सबसे पहले आप telegram for pc इस में क्लिक करे

    Step 2 : अब आप टेलीग्राम की website में पहुच जायेंगे वहा पर आप टेलीग्राम को डाउनलोड करे आपके पास दो आप्शन होंगे आप चाहे तो सीधे windows use करते है तो विंडोज फाइल और यदि आप एप्पल का लैपटॉप या कंप्यूटर use करते है तो apple की file डाउनलोड कीजिये

    इसके अलावा आप portable software भी download कर सकते है

    Step 3 : software download होने के बाद install कीजिये और telegram successfully आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल होने के बाद आप इसे ओपन करे

    Step 4 : आप start messaging में click करे आपको आपके पास दो option होंगे

    आप चाहे तो अपने मोबाइल नंबर या फिर आप अपने मोबाइल में टेलीग्राम app से scan करके login हो सकते है

    First method : using mobile number

    आप अपने मोबाइल नंबर को इंटर करके भी टेलीग्राम की desktop app में telegram use कर सकते है आपको मोबाइल नंबर इंटर करकर simply login होना है

    second method : scan qr code

    यदि आप टेलीग्राम को लैपटॉप या कंप्यूटर में use करना चाहते है तो

    telegram app का desktop version download और इनस्टॉल करने के बाद जब आप login screen में जायेंगे तब आपको वहा पर quick login using QR code में क्लिक करना है

    जैसे ही आप इसमें क्लिक करेंगे तो आपको qr कोड दिखाई देगा और कुछ instratuction दिखाई देंगे तो आप उन instruction को follow करे

    • Telegram app open कीजिये
    • setting में क्लिक कीजिये
    • setting में click करने के बाद आप devices में click कीजिये
    • अब आपको दिखाई देगा की आपका टेलीग्राम किस मोबाइल में चल रहा है
    • अब आपको scan qr code option में click करना है

    जैसे ही आप qr code scan करेंगे आपका telegram account successfully आपके computer या लैपटॉप में open हो जायेगा

    Whatsapp Privacy Setting kaise kare

    Facebook video download kaise kare

    kya aap jante hai facebook ki in setting ke baare me

    Conclusion

    उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट how to use telegram in computer , telegram को computer में कैसे चलाये पसंद आई होगी अगर आपके कोई भी सवाल है तो आप हमसे comment में पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी

    और दोस्तों आप से हम यह भी कहना चाहते है की ऐसी ही helpful पोस्ट लगातार पढने के लिए आप हमे सोशल मीडिया हमारे facebook page, instagram,twitter account में जरुर follow करे

    Subscribe Today

    GET EXCLUSIVE FULL ACCESS TO PREMIUM CONTENT

    SUPPORT NONPROFIT JOURNALISM

    EXPERT ANALYSIS OF AND EMERGING TRENDS IN CHILD WELFARE AND JUVENILE JUSTICE

    TOPICAL VIDEO WEBINARS

    Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

    Exclusive content

    - Advertisement -Newspaper WordPress Theme

    Latest article

    More article