What is upi lite

0
514

Upi lite जिसके बारे मे आप आजकल सुन रहे होंगे आपके मन मे भी आखिर यह सवाल उठ रहा होगा की आखिर यह upi lite क्या है upi lite के क्या फायदे है तो दोस्तों आज हम इस post में upi lite के बारे मे बात करेंगे

Upi lite क्या है

Upi लाइट बहुत ही fast सिस्टम है पैसों को transfer करने का आप बहुत ही फास्ट तरीके से paiso को transfer कर पायेंगे

Upi lite के क्या फायदे है ?

Upi lite के बहुत सारे फायदे है जो की आपकी upi payment को और भी आसान कर देंगे

1.superfast payment होगीं और यदि आपके bank का server भी down होगा तब भी आप upi lite से payment कर पायेंगे

2. Accepted anywhere हर जगह जहां भी aap upi payment करते है वहां upi lite का payment भी accept hoga

3. One click payment :-200 rs तक payment पर आपको कोई pin की जरूरत नहीं होगी direct payment हो jayega

4. Add upto 2000 rs or withdraw any time आप 2000 rs तक add कर पाएंगे और कभी भी withdraw कर पाएंगे

Upi lite में पैसे कैसे add करे?

1. सबसे pehle आप अपने phone pe app को ओपन करें

2. फिर amount add करें और add money में click करे

3. Add money में click करने के pin. डाले बाद. में पैसे add हो जायेंगे

4. पैसे add होने के बाद apko upi lite में आपके add किये हुए पैसे दिखाई देने लगेंगे आप अब अपना payment upi lite से भी कर पायेंगे