Samsung Ke 7 Flagship Feature jo apko pata hona chahiye

0
1081

Samsung अपने फ्लैगशिप फोन के फ़ीचर्स अपने mid range के मोबाईल में भी वही camera के फ़ीचर्स दे रहा है जो अपने highest range के फ़ोन में दे रहे हैं ये हमारे लिए बोहत benefit ओर कैमरे के majedar फ़ीचर्स जो कि हमे other brand में देखने नही मिलते हैं वो special फ़ीचर्स यहा मील रहे हैं जो कि S20 सीरीज camera में देखने मीले थे वही फ़ीचर्स आपको samsung के M21 से स्टार्ट है ये सेमसंग के सभी M series में मिल रहे है चलिए अब जानते हैं उन मज़ेदार कैमरा फीचर्स के बारे में

  1. Single take :- यह एक मजेदार ओर यूनिक फीचर है जो सिर्फ आपको samsung मोबइल में मिलेगा इसमे 1 time video बनाएंगे उसका आउटपुट आपको 10 unique वीडियो and फोटोज में मिलेगा 3 वीडियो + 7 फोटोस जो अलग2 color इफ़ेक्ट और music के साथ मिलेगा इसका use special moment जैसे B’Day और बच्चों के moment कैप्चर करने में use कर सकते हैं।
  2. Video continuity :- नॉर्मल वीडियो तो हर फ़ोन में बनता हैं but हमारे लिए 1 special फ़ीचर यह भी हैं कि हम rear time पर back एंड फ्रंट कैमरे से video बना सकते हैं
  3. Long Press :- नॉर्मली फ़ोटो तो सब निकलते है but कभी2 ऐसा होता हैं कि हमे इंस्टेंट वीडियो बनाना हो और हम बना नही पाते pr samsung मोबाईल के साथ हम फ़ोटो लेते टाइम instant long प्रेस करके तुरंत वीडियो भी बना सकते हैं। आपका कोई भी स्पेशल मोमेंट मिस nhi होगा ।
  4. My Filters :- यह भी आपके camera का 1 unique फीचर हैं जो आपके कैमरे use करने के अंदाज को बदल देगा इसके द्वारा आप अपने own के style को या किसी दूसरे व्यक्ति के style अच्छा लगे तो आप उस फ़िल्टर को कॉपी कर सकते हैं और अपनी pic में apply कर सकते हैं और unique photography का मजा ले सकते हैं
  5. Live Focus :- इस फीचर के द्वारा आप ultimate फोटोग्राफी कर सकते है जिसमे different style के color इफ़ेक्ट देखने मिलते है साथ ही आप कुछ सेमसंग मोबाइल में आपको live focus वीडियो भी देखने मिलेंगे!
  6. Zoom in Mice :- यह फ्लैगशिप मोबाइल का फीचर है जो कि अभी कुछ mid range मोबाइल में देखने मिलता हैं 1 उदाहरण के द्वारा समझते हैं जैसे कोई स्टेज परफॉर्मेंस चल रहा हैं और आपको उसे रिकॉर्ड करना है अगर आप स्टेज से काफी डिस्टेंस में भी हो और video बना रहे हैं video बनाते हुये zoom करेंगे तो आपके स्टेज का
    परफॉर्मेंस voice clear record होता हैं आउटर noise capture नहीं होती हैं!
  7. Quick share, Nearby share, Music share, WI-Fi direct, :- यह ऐसे फ़ीचर्स है जिससे आप high GB का data भी आप कुछ second में शेयर कर सकते हैं

Final Words

आशा करते है दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Samsung Ke 7 Flagship Feature  से जुडी हुयी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी

यदि आपने अभी तक हमे subscribe नहीं किया है तो कर ले और हमे सोशल मीडिया Facebook, twitter, Instagram में फॉलो करे जिससे की आपको हमारी लेटेस्ट हेल्पफुल पोस्ट की update मिलती रहे

पोस्ट को पढने के लिए आप सभी का धन्यबाद