Neet kya hai puri jaankari

0
772

Neet क्या है दोस्तों आपने कभी न कभी neet के बारे में सुना ही होगा या या आपने यदि आप parents है तो आपने बच्चो को neet के बारे में बात करते सुना होगा

आज हम बात करेंगे neet exam क्या है neet एग्जाम के क्या फायदे है और नीट एग्जाम का फॉर्म कैसे करे आपको इस पोस्ट में नीट की सारी जानकारी मिलेगी

Neet exam kya hai

Neet का मतलब national eligibility entrance test होता है मेडिकल फील्ड में जाने के लिए आपको यह एग्जाम देना पड़ता है यदि आप डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको डॉक्टर बन्ने के लिए डोक्टोरी कोर्स में admission में लेना होगा

आपको doctor बनने के लिए neet exam देना होगा neet exam देने के बाद आप नीट में अच्छा स्कोर करते है तो आपको अच्छे govt medical कॉलेज मिल जाते है

Neet Exam dene ki kya Eligibilty hai

उम्मीदवारों को रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, 12 वीं कक्षा में 50% अंक लाना अनिवार्य है, जबकि एससी / एसटी / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को NEET 2020 के लिए पात्र बनने के लिए 40% अंक प्राप्त करने होंगे।

Neet ke liye Apply kaise kare

नीट एग्जाम के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा आप ऑनलाइन अप्लाई करे और एग्जाम देने के बाद अच्छा स्कोर करे

Conclusion

आशा करते है दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Neet Exam Kya hai क्या है Neet एग्जाम से जुडी हुयी जानकारी पसंद आई होगी यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी

यदि आपने अभी तक हमे subscribe नहीं किया है तो कर ले और हमे सोशल मीडिया Facebook, twitter, Instagram में फॉलो करे जिससे की आपको हमारी लेटेस्ट हेल्पफुल पोस्ट की update मिलती रहे

पोस्ट को पढने के लिए आप सभी का धन्यबाद