Mobile ko computer me kaise chalaye

0
720

नमस्कार दोस्तों क्या आप mobile screen को computer या laptop में show करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट में आये है आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप mobile screen को अपने laptop या computer में देख सकते है और अपने mobile को आप कंप्यूटर या laptop से control कर सकते है

अज के article में हम बात करेंगे की मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर में कैसे चलाये और आप आज ये भी सीखेंगे की मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर या लैपटॉप में कनेक्ट करने के क्या फायदे है

आपने youtube में बहुत सारे videos देखे होंगे जिसमे आपने मोबाइल फ़ोन को computer स्क्रीन में देखा और मोबाइल को लैपटॉप या कंप्यूटर से कण्ट्रोल करते देखा होगा

दोस्तों मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर से control करना बहुत ही आसान है यदि आप हमारी दी गयी जानकारी को अच्छे से समझकर अप्लाई करेंगे तो आप भी easily अपने मोबाइल फ़ोन को कंप्यूटर से चला पायेंगे

Mobile screen को computer में शो करने के लिए आपको किस किस चीज़ की जरुरत होगी

mobile screen को computer में देखने के लिए लिया क्या क्या करना होगा

  • सबसे पहले आपको आपके कंप्यूटर या laptop में Airdroid app install करना होगा : Download airdroid app
  • आप इस application को download करने के बाद आपने pc में इनस्टॉल करे
  • Application इनस्टॉल होने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करे
  • फिर आप sign up में click करे
  • sign up में click करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म open होगा उसे फिल कीजिये

आप इसमें अपनी ईमेल आईडी डालिए और पासवर्ड में जो आपको password रखना है वो password रखिये साथ में आप कन्फर्म password भी डालिए और nickname में कुछ nickname सेट कर लीजिये

  • जैसे ही आप सारी details फिल करेंगे आपके ईमेल account में verification मेल आएगा उस कोड को डालकर आप अपना अकाउंट verify करकर signup कर लीजिये
  • अब आप आपके mobile में Airdroid app install करके ओपन कर लीजिये
  • open करने के बाद sign इन पर click करे
  • इसके बाद आपसे कुछ permission मांगी जाइये आप permission दे दीजिये और continue पर क्लिक करिए
  • फिर आप अपने अकाउंट में sign इन होना होना pc में भी और mobile में भी
  • pc में login होने के बाद आपका मोबाइल successfully आपके pc में दिखाई देने लगेगा

अब आपका मोबाइल computer में access होने लगेगा आशा करते है की आपको ये post जरुर पसंद आएगी यदि आपके कुछ सवाल हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है