Image or photo size kaise reduce kare online

0
1228

सभी दोस्तों को hamarihelp में स्वागत है आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप आपकी image या फोटो का फाइल साइज़ कैसे कम करे , क्योकि हम जब hamari इमेज को अपलोड करते है तो हमे बताया जाता है की हमे कितने साइज़ की image अपलोड करना है

आप सभी जानते है की इमेज की quality कितनी important है लेकिन जब हम ऑनलाइन फॉर्म भरते है तो हमे इमेज को compress या आप यह भी कह सकते है की इमेज की फाइल साइज़ को कम करना होता है उसका कारण यह है क वहा आपसे इमेज का साइज़ kb में माँगा जाता है

दोस्तों यदि आपने इमेज को मोबाइल से लिया होगा तो उसका फाइल साइज़ काफी होती है तो आपको इमेज साइज़ को कम करने की जरुरत पड़ती है online फॉर्म भरने के लिए फाइल साइज़ कम करने से आप जिस भी वेबसाइट में फॉर्म भरते है उसमे compress इमेज या कम साइज़ की इमेज भरनेसे स्टोरेज की बचत होती है इसलिए आपसे ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कम साइज़ की image मांगी जाती है

और यदि आप एक ब्लॉगर है या तो आपको भी इमेज की साइज़ का प्रॉब्लम फेस करना होता है क्योकि ज्यादा साइज़ वाली इमेज अपलोड करने से आपकी वेबसाइट की स्पीड कम हो जाती है और आपको बहुत loss होता है

यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपको आपकी वेबसाइट के लिए इमेज साइज़ को कम करके अपलोड करना होगा चलिए अब हम बात करते है किसी भी इमेज का साइज़ कैसे कम करे

किसी भी इमेज का इमेज साइज़ कैसे कम करे

इमेज साइज़ कम करने के वैसे तो बहुत सारे तरीके है आप चाहे तो ऑनलाइन या चाहे तो आप ऑफलाइन भी इमेज साइज़ कम कर सकते है यदि आप इमेज एडिटिंग से जुड़ा हुआ काम करते है तो आप ऑफलाइन software इनस्टॉल करकर भी कर सकते है

और यदि आप ऑनलाइन इमेज साइज़ को reduce करना चाहते है तो आज हम आपको बताएँगे की कैसे ऑनलाइन इमेज साइज़ या फोटो साइज़ कम करे

Step 1 : सबसे पहले आप https://compress-or-die.com/ इस वेबसाइट में जाए

Step 2 : Compress your image option में आपकी इमेज फाइल का extension चुनिए यहाँ आप jpeg, png, webp compress कर सकते है और यदि आपको नहीं पता की आपकी इमेज किस फॉर्मेट में है तो आप analyze option में click करे

Step 3 : अब आपसे upload a file option में click करना है वहा क्लिक करने के बाद आपको आपकी फोटो की location देना है जिस इमेज का साइज़ आप कम करना चाहते है

Step 4 : जैसे ही आप image upload करेंगे आपकी इमेज में processing होने लगेगी और आपकी इमेज का साइज़ कम हो जायेगा

Step 5 : आप simply download now में क्लिक करके इमेज को डाउनलोड कर सकते है और यदि आप उसमे और कुछ साइज़ कम करना चाहते है तो आप और अपने अनुसार कर सकते है

लेकिन धयान रखिये इमेज साइज़ ज्यादा reduce करने से आपकी इमेज क्वालिटी भी ख़राब होने लगती है

Whatsapp deleted message kaise dekhe

facebook me profile lock kaise kare

Instagram photos videos kaise download kare in 2 min [2020]

How to schedule message on Whatsapp

Conclusion

आज हमने सिखा की कैसे हम किसी भी बड़ी साइज़ वाली इमेज का इमेज साइज़ कैसे कम कर सकते है आशा है की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी

दोस्तों हम आपके लिए ऐसी ही पोस्ट लाते रहते है और यदि आप ऐसी ही हेल्पफुल पोस्ट पढ़ते रहना चाहते है तो आप अभी हमे Facebook , Instagram में फॉलो करे और आप हमारे YouTube channel को अभी ही subscribe करे

इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए आप को दिल से धन्यबाद