Ifsc Code kya hai And ifsc Code kaise pata kare

0
1057

IFSC कोड क्या है बढ़ते हुए डिजिटल लेनदेन के बाद अब पैसे ट्रान्सफर करना बहुत आसन हो गया है अब आपको पैसो को ट्रान्सफर करने के लिए लाइन लगनी की जरुरत नहीं है अब आप घर बैठे अपने पैसे ट्रान्सफर कर सकते है

यदि आपने कभी पैसे ट्रान्सफर किये होंगे या आप पैसे किसी के अकाउंट में ट्रान्सफर कर रहे है तो आपसे पैसे ट्रान्सफर करते समय IFSC कोड माँगा जायेगा इसलिए आपको आज हम बताएँगे की कैसे हम किसी भी बैंक का ifsc कोड कैसे पता कर सकते है क्योकि पैसे ट्रान्सफर करते समय IFSC कोड की हमे जरुरत होगी

आज हम बात करेंगे की ifsc कोड क्या है , और हम किसी भी बैंक का ifsc कोड कैसे पता करे

IFSC CODE KYA है

आज के समय में आपको बहुत सारे बैंक मिल जायेंगे जिनमे कुछ प्राइवेट बैंक है और कुछ सरकारी बैंक सारे बैंक RBI से जुड़े हुए है हर बैंक की अपनी पहचान होती है क्योकि हर बैंक की बहुत सारी branches होती है

यदि आप पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है तो आपको कही न कही जिस अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करना है उसका ifsc कोड पूछा जाता है

IFSC कोड का पूरा नाम (Indian financial system code ) है इस कोड की हेल्प से आप आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर पाएंगे ifsc कोड में आपको ये पता चल जाता है की आप जिस बैंक account में पैसे ट्रान्सफर कर रहे है वो कोन सा बैंक है और किस branch का है

Ifsc कोड डिजिटल लेनदेन के काफी use होने लगेगा

IFSC code कैसे पता करे

यदि आप भी किसी बैंक का IFSC कोड पता करना चाहते है तो आप इन ३ तरीको से अपने बैंक का IFSC कोड पता कर सकते है

Bank passbook :- आपकी बैंक पासबुक में आपके बैंक का IFSC कोड लिखा होता है आप PASSBOOK में अपने बैंक का IFSC कोड देख सकते है

Chequebook : आप आपके चेकबुक से भी ifsc कोड पता कर सकते है

Online : आप ऑनलाइन भी किसी भी बैंक का IFSC कोड पता कर सकते है हम आपको बता रहे है कैसे आप ऑनलाइन किसी भी बैंक का IFSC कोड ऑनलाइन पता कर पाएंगे

STEP 1 : सबसे पहले आप https://bankifsccode.com में जाए

STEP 2 : SELECT BANK NAME में जिस बैंक का ifsc कोड पता करना है उसको चुने

STEP 3 : अब state चुनिए जिस स्टेट की ब्रांच का पता करना हो

STEP 4 : अब आप जिला चुनिए जिस बैंक में ब्रांच है

STEP 5 : अब आपको ब्रांच शो हो जाएगी जो की उस जिले में जिसे आपने चुना है उसे सेलेक्ट कीजिये अब आपको ifsc कोड show हो जायेगा

Conclusion

ifsc कोड क्या है किसी भी बैंक का ifsc कोड कैसे पता करे आपको पता ही चल गया है यदि आपके ifsc कोड से realted कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है

हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत खुशी होगी और यदि आप ऐसी ही helfpul जानकारी पाने चाहते है तो आप हमे अभी ही facebook, instagram ,twitter में फॉलो करना स्टार्ट कर दे क्योकि हम आप सभी के लिए helpful post लाते रहते है