windows ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी भी सॉफ्टवेयर को uninstall कैसे करे

0
1224

नमस्कार साथियो आप सभी का स्वागत है आपके अपनी hamarihelp पर आज हम आपके लिए एक और new जानकारी लेकर आये है दोस्तों hamarihelp में हम आप सभी के लिए helpful जानकारी लाते रहते है आज हम आपको बताएँगे की कैसे हम किसी भी software को windows ऑपरेटिंग system में uninstall करते है आज का हमारा topic होगा how to uninstall any software in windows

दोस्तों यदि आप student या कही जॉब करते हो या फिर किसी ऐसे काम से जुड़े हो जहा आपको computer चलाना पड़ता है तो दोस्तों हमे भी computer का knowledge होना चाहिए की कैसे हम किसी software को इनस्टॉल करे और कैसे हम किसी software को uninstall करे

दोस्तों यदि आपने कंप्यूटर के बारे में पढ़ा होगा तो आपने सुना ही होगा control panel के बारे में control panel bahut important पार्ट है yaha से हम software को control कर सकते है

how to uninstall any software in windows (किसी भी software को uninstall कैसे करे windows ऑपरेटिंग सिस्टम में

1.सबसे पहले आप control panel open कीजिये

२. इसके बाद आप uninstall program में click कीजये

३. uninstall program में click karne के बाद आपके सामने जितने भी software aapke computer desktop laptop में install है unki list show हो जाएगी

4. जिस भी software ko uninstall करना हो तो उसमे आप right click kare और uninstall पर क्लिक करे

5. uninstall में जैसे ही आप क्लिक करेंगे aapka software जिसे आप uninstall करना कहते है वो uninstall होना सुरु हो जायेगा और थोड़ी ही देर में uninstall हो जायेगा

दोस्तों उम्मीद है आपको ये पोस्ट how to uninstall any software in windows operating system पसंद आई होगी यदि आपके कुछ question है तो आप हमसे comment box में पूछ सकते है