Family time benfits in hindi

परिवार के साथ टाइम बिताने से होते हैं बहुत सारे फायदे आज के इस busy schedule मे हम अपने काम को ज्यादा तबज्जो देते हैं ये भूल जाते है की हम जो कररहे हैं वह अपने और अपने परिवार के लिए कररहे है हमारी main prioritys काम की तरफ ज्यादा हो जाती हैं जिससे कुछ टाइम बाद हम बहुत ज्यादा परेशान (डिप्रेस्ड) रहने लगते हैं जिससे हमारी स्थिति तनावपूर्ण हो जाती हैं और हम चिडचिडे हो जाते हैं अगर हम थोड़ा टाइम अपनो के साथ बिताए तो यही काम हम बहुत अच्छे तरीके से कर सकते हैं

चलिए अब हम बात करते है परिवार के साथ टाइम बिताने के फायदे के बारे में बिजी लाइफ में अक्‍सर हम परिवार की तुलना में करियर को अधिक महत्‍व देने लगते हैं. काम का बोझ और परिवार की जिम्‍मेदारियां तनाव का कारण बन सकती हैं लेकिन फैमिली टाइम इस स्‍ट्रेस को कम किया जा सकता है। परिवार के साथ से आप ऑफिस और घर के तनाव को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
व्‍यस्‍तताओं के चलते हमें अपनों के साथ क्‍वालिटी टाइम गुजारने का भी समय नहीं निकाल पाते. ऐसे में हम लगातार तनाव की चपेट में आने लगते हैं और इसका असर हमारे मानसिक और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ने लगता है. दरअसल, जब हम अपने प्रियजनों के साथ समय गुजारते हैं तो इससे तनाव कम करने में काफी मदद मिलती है. यही नहीं, हमारी उत्‍पादकता में भी इजाफा होता है और हम बुरे वक्‍त में भी बेहतर महसूस करते हैं,

इसलिए क्‍वालिटी लाइफ जीने के लिए ज़रूरी है कि हम परिवार के साथ अच्‍छा वक्‍त गुजारें. तो आइए जानते हैं कि परिवार के साथ रहने के क्‍या क्‍या फायदे हो सकते हैं.
बनता है तालमेल जब आप परिवार के साथ क्‍वालिटी टाइम गुजारते हैं तो इससे रिश्ते मजबूत होते है और आपका एक-दूसरे पर भरोसा बढ़ता है. अच्छे तालमेल के लिए आप साथ में कुछ इनडोर गेम, एक साथ रात का खाना बनाना साथ बैठकर खाना आदि कर सकते हैं
तनाव होता है कम परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना आपको ऊर्जावान महसूस कराता है और

ऑफिस के तनाव को कम करने में भी मदद मिलती है. इस तरह आप बुरे वक्‍त में भी खुद को स्‍ट्रेस से उबारने और बेहतर प्रदर्शन करने में सफल होते हैं.
बच्‍चों की बेहतर परवरिश जब घर में सभी सदस्‍य साथ वक्‍त गुजारते हैं तो इससे बच्‍चों को परिवार के सदस्‍यों के साथ बेहतर व्‍यवहार करना आने लगता है और उनकी अपब्रिंगिंग अच्‍छी होती है.

सही गलत और सही निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती हैं टीनएजर में बिहेवियर प्रॉब्‍लम की समस्‍या नहीं होती है. और आज के समय मे सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है अपने बच्चों को टाइम देना जिससे वह अपने साथ होने वाले सभी अच्छे बुरी बात वो आपके साथ शेयर करे ये तब होगा जब आप ओर सभी पैरेंट्स को अपने बच्चों का दोस्त बनना होगा जिससे वह आपसे सारि बातें खुल कर कह पाए और सही निर्णय ले

मेंटल हेल्‍थ में सुधार जब आप परिवार के साथ होते है तो बेहतर तरीके से अपनी एंग्‍जायटी और तनाव को अपनों के बीच शेयर कर पाते हैं. इससे मन हल्‍का होता है और आप बेहतर तरीके से सिचुएशन को हैंडल कर पाते हैं. साथ ही फॅमिली में कोइ परेशानी आने पर सब साथ होकर सही निर्णय ले सकते हैं और फैमिली में खुशियां बढ़ जाती हैं

जिंदगी भर रहती हैं अच्‍छी यादें साथजब आप परिवार और बच्‍चों के साथ अच्‍छा खुशहाल जीवन बिताते हैं तो बच्‍चों के मन में जीवन भर के लिए अच्‍छी यादें बस जाती हैं. बाद में जब भी वे मिलते हैं तो ये यादें हंसने, मजाक करने या खुश होने की वजह बन जाती हैं.
कपल्‍स के लिए क्‍यों फायदेमंद है


पार्टनर भी परिवार का हिस्‍सा होता है और आप अपने पार्टनर से अपनी हर परेशानी शेयर कर सकते हैं। परिवार में सभी लोगों की सोच और पर्सनैलिटी अलग होती है, ऐसे में आपको एक-दूसरे की कमियों के साथ एडजस्‍ट करने में मदद मिलती है।


पति-पत्‍नी का रिश्‍ता अच्‍छा होगा तो परिवार में भी खुशियां आएंगी। फैमिली टाइम से शादी में भी सुरक्षा की भावना आती है। पार्टनर के साथ समय बिताने पर आप एक-दूसरे के बारे में अच्‍छी तरह से जान पाते हैं जिससे रिश्‍ते में मजबूती आती है।

Previous article
Next article
hamarihelp
hamarihelp
Hamarihelp ka main purpose logo ko important jaankari hindi me dena hai jo ki hume sahi time aane par mil sake so please dosto yadi aapki koi query ho to hume email kare ya aap comment box me bhi puch sakte hai admin@hamarihelp.com

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,913FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles