आज हम बात करने वाले है की कैसे हम अपने मोबाइल फ़ोन से अपने डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर पाएंगे आज का यूग टेक्निकल यूग है और आपको भी टेक्निकल इस युग में बने रहने के लिए समय के साथ चलना होगा तो दोस्तों चलिए हम बात करते हैआज के टॉपिक पर जो है की हम कैसे अपने मोबाइल से किसी भी डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर पाएंगे
दोस्तों आज के समय में फाइल को आदान प्रदान करना बहुत आसान हो गया है लेकिन कभी कभी हमे किसी किसी डॉक्यूमेंट को स्कैन करने की जरुरत होती है और हमारे पास स्कैनर न हो तो हम अपने डाक्यूमेंट्स को जिसे भेजना होता है उसे नहीं भेज पाते जिससे कीहमे बहुत प्रॉब्लम का सामना करना होता है हां पहले ऐसा ही होता था जब टेक्नोलॉजी डेवलप्ड नहीं थी लेकिन आज आप मोबाइल की हेल्प से अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते है
मोबाइल से डॉक्यूमेंट कैसे स्कैन करे ?
मोबाइल से डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए आपके मोबाइल फ़ोन में स्कैनर app की जरूरत होगी वैसे तो आपको इन्टरनेट में बहुत सारी मोबाइल स्कैन app मिल जाएगी लेकिन में आपको आज बताने वाला हु nNotebloc scanner app के बारे में जो की बहुत ही अच्छी app है और में खुद इस app को use कर रहा रहू
Step 1 : सबसे पहले आप Notebloc app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले और इनस्टॉल कर ले
Step 2 : Notebloc app ओपन करे

आप इमेज में क्लिक करेंगे तो आपकी गैलरी ओपन हो जाएगी आप जिस भी फोटो को स्कैन करना चाहते है use चुने और स्कैन करे जैसे ही आपकी picture सेलेक्ट करेंगे आपके पास इमेज को कितना स्कैन करना है वो option आएगा उसे अपने हिसाब से स्कैन करले स्कैन होने के बाद आपको स्कैन की हुयी इमेज दिखाई देगी फिर आप अपने डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट कर ले यदि आप स्कैन को पीडीऍफ़ फाइल में सेंड करना चाहते है तो पीडीऍफ़ फॉर्मेट चुने
और यदि आप आपने जो इमेज स्कैन की है उसे आप jpg फॉर्मेट में सेव करे आपका डॉक्यूमेंट स्कैन हो जायेगे
Mobile phone kaise update kare latest version
आज हमने क्या सीखा?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख mobile phone se document kaise scan kare जरुर पसंद आया होगा . मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. यदि आप किसी और टॉपिक में बारे में आर्टिकल पढना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में आपकी सवाल टाइप करे में उस टॉपिक में हम आपके लिए एक आर्टिकल लेकर आयेंगे