हैप्पी पेर्रेंट्स डे 2023 |

हेलो दोस्तो आज हम आपसे एक बहूत ही महत्वपूर्ण बात करेंगे आप सभी जानते है कि 14 फरवरी को माता पिता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं चंूकि माॅ पापा के विना तो घर घर नही लगता और हर दिन ही माॅ पापा का दिन होता हैं पर आज आपको इस पोस्ट के जरिए काफी नयी बातें जानने मिलेंगी यह वादा है आपसे

कहते है बच्चों के पहले गुरू माॅ पापा होते है और सच में माॅ ही होती है जो अपने बच्चो के लिए हर मुसकिल का सामना अकेले ही करने के लिए तैयार होती है

जव 1 बच्चा जन्म लेता है तब एक माॅ का भी नया जन्म होता है एक नयी जिम्मेदारी आती है जिसे सम्भालना बहुत मुष्किल होता है परंतु फिर भी एक माॅ सब कर जाती है क्योंकि एक माॅ ही होती है जो अपने बच्चो से बहूत प्यार करती है वह भी विना किसी षर्त के और हमेषा अपने बच्चो का साथ ही देती हैं

परंतु सभी की अपनी जिम्मेदारिया होती है जिन्हे अच्छे से निभाना भी चाहिए आज के इस युग में जव कोई किसी की बात नही मानता छोटे बडे का कोई आदर नही करता तो यह हमारे संस्कार को दर्षाता है आज के इस जमाने में लोग इतने मतलवी हो गये कि वह अपनो से भी सिर्फ कोई मतलव होने पर ही बातें करते हैं पहले के जमाने में रिष्ते दिल से निभाये जाते थे और आज मतलवो से रिष्ते निभाये जाते हैं यह एक बहूत बडा सच है जिसे सुधारा जा सकता है अगर हमारा पहला गुरू बहुत अच्छा हो जिसकी हम सारी वातंे मानते हो तो

इस माता पिता दिवस में हम सभी हमारे माता पिता के लिए कुछ अच्छा करे साथ ही हम कुछ बातेंा का ध्यान रखेंगे तो आने वाली पिढी भी कुछ अच्छा सबक लेकर कुछ अच्छा काम करेगी। इस पोस्ट के जरिये में आप सभी के साथ जुडना चाहता हूॅ ताकि हम सारी वातंे आपस में एक दूसरे से कर सके और जान सके कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं क्योंकि हमारी आने वाली पिढी अपने और अपने आस पास के लोगो के बारे में सोचो और सवको लेकर चले।

कहते है बच्चों का सबसे पहला गुरू उनकी माॅ होती है तो यह गुरू का कर्तव्य होता है कि वह बच्चो को सारी चिंजे मिल बाटकर खेलने कि षिक्षा दे जिससे बच्चे दूसरे बच्चों के साथ घूल मिलकर खेलना जाने।

दूसरी षिक्षा यह दे कि वह घर के सभी बडो का आदर करे और सभी से प्रेम पूर्वक व्यवहार करे।

तीसरा यह कि आप अपने बच्चो को अपनी चिजे बाट कर खुष होना सिखाये जिससे बच्चे जव बडे भी हो जाये तो उनमे ये आदत हो।

चैथा और सवसे महत्वपूर्ण ये कि बच्चों को सही गलत का फर्क करना सिखाये जिससे बच्चे जव बडे हो तो वह सही फैसला ले क्योकि आज कल छोटे छोटे बच्चे अपनी मर्जी से षादी कर लेते हे और वाद में उन्हे सारी जिंदगी एक गलत फैसले को भुगतना पडता है वक्त से पहले वच्चे गलत कदम उठा लेते है इसलिए आप ये सारी चिजें का पहले से ध्यान रखे जिससे आपके बच्चे एक अच्छी षिक्षा ले सके और समझदारी के साथ कोई भी फैसला ले सके।

माॅ बाप बनने के बहुत बडी जिम्मेदारी होती है जिसे आपको पता होना चाहिए पहले ऐसा होता था कि माॅ बाप वही करते थे जो बच्चो के लिए सही होता था पर जो गलतियो पर डाट लगाते थे उन्हे सुधारने कि प्रेरणा देते थे और आज के माॅ बाप बच्चो कि गलतियो में उनका साथ देते है उन्हे सही गलत के विच का फर्क नही समझाते जिससे आज के जेनेरेषन के बच्चे कोई भी काम अपने घर पर वता कर नही  करते षादी जैसे फैसले वह अपने घर वालो को विना वताये ले लेते है जिससे उन्हे सारी जिंदगी पछताना पडता है।

कहते है ना कि गिली मिट्रटी को आप कोई भी अकार दे सकते है वैसे हि जव बच्चो छोटा होता है तो आप उसे अच्छी षिक्षा देकर उसकी जिंदगी बदल सकते है जन्म देना ओर पूरा जीवन सुुधारना यह दोनो हमारे पहले गुरू याने हमारी माॅ के हाथ में होता है मुझे अपने माॅ पापा से बहुत प्यार है क्योंकि उन्होने मुझे यह सारी चिंजे बहुत अच्छे से सिखाया है पर जव में अपने आस पास देखता हूॅ तो मुझे हर जगह ऐसी घटनाएॅ देखने को मिल रही है इसलिए जागरूक बच्चों के साथ हमारे माॅ पापा को भी जागरूक होना पडेगा जिससे ये सारी घटनाओं में कमी आये माना कि जमाना बदल रहा है पर दुनिया इंसानो से बनी है और हम सव मिलकर कोषिष करे तो सारी चिजें सुधारी जा सकती है अगर हमारे पहले गुरू हमें अच्छी षिक्षा दे तो जितने भी गलत काम हो रहे है उनमें भी कमी देखने को मिलेगी जैसे देष में रैप कैस, अत्याचार, अपने माॅ वाप को आश्रम में छोडना ऐसे कैस बहूत देखने को मिल रहे है अगर हम रिष्त को अच्छे से निभाने की सिख दे तो यह सारी चिजें बदल सकती हे ।

spot_img

Related Articles

Indian state wise cultural dance

आजकल प्रतियोगी परीक्षायों में हमारे देश के विभिन्न विभिन्न नृत्य के बारे में पूछा जाता है हमारे देश के प्रमुख...
Read more
MCQ ON INDIAN ECONOMY
1. Why are coal companies moving towards outsourcing mode?A) To increase employment opportunitiesB) To reduce costs and become more competitiveC)...