दाँत निकलवाने के बाद रखी जाने वाली सावधानियां

0
6651

दोस्तों यदि आप  दाँत निकलवाते है तो आपको कुछ सावधानी राखी पड़ती पड़ती  है इसलिए हम आपको आज बता रहे है की दाँत निकलवाने के बाद रखी जाने वाली सावधानियां क्या क्या है

  1. १ घंटे तक  रुई दवाकर रखे , ज्यादा बात ना करे
  2. १ घंटे बाद icecream /ठंडा जूस /ठंडा पानी /बर्फ खाये
  3. 24 घंटे तक थूके नहीं और ना ही कुल्ला करे
  4. 24 घंटे तक ठंडा ,पतला , एवं नरम आहार  दूसरी  तरफ से ले (दाल ,चावल,खिचड़ी ,दलिया )
  5. ३ दिन तक बीड़ी ,तम्बाकू ,सिगरेट ,गुटका ,शराब आदि का सेवन ना करे
  6. सूजन होने पर बहार से सिकाई करे
  7. खाव सूखने पर कत्रिम दाँत लगवाए
  8.   24 घंटे बाद पानी कुनकुना करके नमक डालकर 5 दिन तक दिन में 5 -6 कुल्ला करे
  9. कुछ तकलीफ होने पर अथवा दवाइया ख़त्म होने पर पुन : डॉक्टर से सम्पर्क करे
  10. दवाईया का सेवन बताये डॉ के अनुसार करे ये सबसे इम्पोर्टेन्ट है

motiyabind operation ke baad savdhaniya

दोस्तों ये सारी सावधानी हमे दन्त रोग विशेषक डॉ मनीष अरोरा जी ने बताई है उनका हम बहुत आभार व्यक्त करते है